वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
बुजुर्ग मां को पीटने वाले बेटे का एक घिनौना सच सामने आया है। दरअसल, वह 15 लाख रुपये की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) हथियाने के चक्कर में अपनी बुजुर्ग विधवा मां पर कहर ढा रहा था। यह खुलासा वकील अंकुर वर्मा ने पुलिस रिमांड के दौरान किया है।
उधर, पुलिस ने वकील अंकुर वर्मा की सरकारी शिक्षक पत्नी मधु वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिला बार काउंसिल ने उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पांच वकीलों ने पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल को लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा है। अदालत ने दोनों को 10 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदालत से एफडी रिकवर करने की खातिर रिमांड मांगी। अदालत ने दो घंटे में रिकवरी करने को कहा। इसके बाद पुलिस टीम दोनों आरोपियों को ज्ञानी जैल सिंह नगर स्थित घर लेकर पहुंची और यहां से 10 लाख और एक पांच लाख रुपये की एफडी रिकवर की।