एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
अब पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे। यह सुविधा पंजाब के आम आदमी क्लीनिकों में हासिल होगी। यह फैसला बुधवार को पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ की प्रधानगी में हुई बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब आधार कवरेज के मामले में पूरे देश में 5वें स्थान पर है। ऐसे में अब ध्यान बच्चों के आधार बनाने पर केंद्रित किया है।
अभी तक केवल 44 फीसदी बच्चों के आधार कार्ड बने हैं। 4 सितंबर 2023 तक कोई भी नागरिक, जिसने गत 10 साल के दौरान अपना आधार कभी अपडेट नहीं करवाया है। वह आधार में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेशन मुफ्त में कर सकता है।
580 आम आदमी क्लीनिक खोले
सूबे में लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं देने के लिए 580 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। इनमें बड़ी संख्या लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। क्लीनिक पर तैनात स्टाफ के पास टेबलेट पहले ही मौजूद हैं। मुख्य सचिव ने स्कूल शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी और स्कूलों में आ रहे बच्चों के आधार बनाने के काम में तेजी लाई जाए।
इसलिए उठाया गया कदम
इसलिए रजिस्ट्रार यूआईडी पंजाब की तरफ से इस उम्र के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट 100 प्रतिशत करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यूआईडीएआई क्षेत्रीय दफ्तर चंडीगढ़ की डिप्टी डायरेक्टर जनरल भावना गर्ग ने बताया कि व्ययस्क आबादी पहले ही आधार में कवर की हो चुकी है। 14 सितंबर 2023 तक कोई भी नागरिक, जिसने पिछले 10 साल के दौरान अपना आधार कभी अपडेट नहीं करवाया, वह आधार में ऑनलाइन दस्तावेज अपडेशन मुफ्त में कर सकता है।