सलमान खान के घर बाहर फायरिंग मामले से जुड़ी अहम रिपोर्ट……साजिश के तहत थापन को मारा गया, परिवार ने C.B.I जांच की मांग की

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार अपराधी की पुलिस हिरासत में खुदकुशी करने वाले अबोहर के अनुज थापन के शव को यहां के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि मुंबई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया था लेकिन मृतक के परिवार की याचिका पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने शव को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल को शव के दोबारा पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए थे।


जानकारी के अनुसार फायरिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिनसे पूछताछ के बाद अबोहर के रहने वाले अनुज थापन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था। लेकिन एक दिन के पश्चात ही अनुज ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, परिवार का आरोप था कि अनुज ने आत्महत्या नहीं की बल्कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अनुज का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग रखी।

100% LikesVS
0% Dislikes