सिद्धू का काफिला हरियाणा सीमा पर पहुंचा, टोल-प्लाजा पर बैठे किसानों ने किया विरोध-कहा-पहले पंजाब के किसानों की लीजिए सुध

10 हजार के काफिले का दावा रहे है सिद्धू साथ में विधायक तथा मंत्री शामिल।

सिद्धू ने ललकारा, केंद्रीय मंत्री के बेटे को क्यों नहीं पकड़ रही पुलिस, किस बात का दिया जा रहा संरक्षण

प्रियंका-राहुल की पीड़ित परिवार के साथ संवेदना की फोटो ट्विटर अकाउंट में डाला कमेंट 

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

अभी-अभी खबर सामने आ रही है, कि नवजोत सिंह का जीरकपुर से निकला काफिला हरियाणा सीमा पर पहुंच गया। 10 हजार लोगों सहित मंत्रियों तथा विधायकों शामिल होने का सिद्धू दावा कर रहे है। जगह-जगह जाम लगने की तस्वीरें सामने आ रही है। काफिला हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया। टोल-प्लाजा पर बैठे किसानों ने सिद्धू को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। उन्होंने कहा की कि सिद्धू साहब पहले पंजाब के किसानों की सुध लीजिए, फिर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो जाए। 

सिद्धू ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार तथा शासन को ललकारते कहा कि अपराधी केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। किस वजह से यूपी सरकार संरक्षण दे रही है। प्रियंका को जानबूझ 24 घंटे के लिए हिरासत में ले लिया गया। वहीं, राहुल-प्रियंका गांधी की किसान पीड़ित परिवार के साथ संवेदना दौरान एक-दूसरे के साथ गले लगने की फोटो की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर करते हुए एक सच्ची इंसानियत की मिसाल पेश करने पर कमेंट भी डाला। 


बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री, विधायक तथा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोपहर के समय इस काफिले में शामिल हुए। चन्नी बेटे के विवाह की तैयारियों को देखते हुए बीच में से चले गए, जबकि परगट सिंह तथा कई विधायकों की इस काफिले में शामिल होने की तस्वीरें सामने आई। इस दौरान जगह-जगह रोड जाम होने की तस्वीरें भी सामने आई। इस काफिले को लेकर पंजाब पुलिस प्रशासन की तरफ से काफी कड़े बंदोबस्त किए गए। 


यूपी से मिली जानकारी मुताबिक वहां के शासन की तरफ से सीमा पर सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए। संभावना इस बात की भी मिल रही है कि शायद सिद्धू के काफिले को यूपी में भीतर घुसने की अनुमति नहीं मिल सकती है। क्योंकि , वहां का शासन इतना बड़ा जोखिम लेने को तैयार नहीं है। 

50% LikesVS
50% Dislikes