एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
दिवंगत टकसाली हिंदू नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ चुका हैं। केस की गहनता से जांच पड़ताल के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई। इस जांच विशेष जांच दल का नेतृत्व एडीजीपी आर एन ढोके करेंगे । इस टीम में DCP डिटेक्टिव, ADCP सिटी 1-2, एंटी गैंगस्टर व CIA इंचार्ज मामले की जांच करेंगे। इस बात की पुष्टि जिला पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने की। पुलिस के मुताबिक, अभी तक जांच शुरुआती दौर में चल रहा है और इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
कमिश्नर के मुताबिक, इस एफआईआर में अभी तक एक ही आरोपी संदीप सिंह का नाम दर्ज है। स्पष्ट किया कि अगर और किसी का नाम भी सामने आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो देख हुआ प्रेरित दिया वारदात को अंजाम
पुलिस आयुक्त ने बताया कि उनकी जांच-पड़ताल में सामने आया है कि वह किसी संगठन के लिए काम नहीं करता था। पूछने पर कार में वारिस दे पंजाब के स्टीकर तथा खालिस्तान सामग्री हासिल हुई है, हां, पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही हैं। कुछ वीडियो बरामद हुई, उससे पता चला है कि वह वीडियो को लेकर काफी प्रेरित हुआ तथा वारदात को अंजाम दे दिया। कौन सी तथा किस प्रकार की थी, इस बारे पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया।
हर तथ्य पर कर रही पुलिस जांच
सोशल मीडिया के हर तथ्य की हो रही जांच
सीपी अमृतसर ने स्पष्ट किया कि अभी तक कई गैंगस्टर इस कत्ल की जिम्मेदारी ले रहे हैं। पुलिस हर वीडियो को रिव्यू कर रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो आने के बाद तथ्यों को देख कर ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।