वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
उत्तर-प्रदेश के वृंदावन में स्थित राधा वल्लभ भाई जी के मंदिर एक भक्त को पुलिस द्वारा बुरी तरह से पीटने का आरोप लगा। इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित भक्त की वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित भक्त अपने परिवार सहित यहां पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचा था। पुलिस द्वारा मारपीट उसके परिवार के सामने की गई। परिवार तथा पीड़ित पुलिस के समक्ष रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन, पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। अपनी दुखद कहानी का सारा एपिसोड वायरल वीडियो में भक्त के दर्द से छलका उठा। फिलहाल, मंदिर प्रशासन से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले संबंधी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। हिंदू सनातनी ने इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिंदू संगठनों , प्रदेश पुलिस निदेशक से इंसाफ की गुहार लगाते हुए पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ऐसे में अब देखना होगा राज्य सरकार इस मामले पर कितनी गंभीरता दिखाती है।
बुधवार की सुबह सोशल मीडिया में एक 3 मिनट कुछ सेकंड का वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के बारे खोज की तो पता चला कि यह वीडियो उत्तर-प्रदेश की धार्मिक जगह वृंदावन का है। वीडियो में एक सनातनी हिंदू (भक्त) कह रहा है कि वह राधा वल्लभ भाई जी के मंदिर में अपने परिवार सहित नतमस्तक होने के लिए पहुंचा। दूर-दूर लाइनें लगी थी। 1100, 2100 ,3100 रुपए देने वालों को वीआईपी दर्शन करने के लिए आगे आने दिया जा रहा था। हमारे साथ बुजुर्ग महिला थी वह गर्मी की वजह से गिर गई। यह बात पुलिस के समक्ष उठाई तो उसे पुलिस कर्मचारियों ने मंदिर परिसर में परिवार के समक्ष बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने अपना कसूर पूछा तो कुछ नहीं बताया। वे सिर्फ उसे पीटने ही लगी रही। मेरे खिलाफ हुआ जुल्म किसी को नहीं दिखा। मैं हिंदू सनातनी होने की वजह से हिंदू संगठनों खासकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ मांगता हूं , जिन-जिन पुलिस कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने उस पर जुल्म ढाया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।