हिमाचल-प्रदेश को मिली बड़ी सौगात—-देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत दिल्ली से ऊना के बीच 21 को चलेगी, 412 किलोमीटर की दूरी साढ़े 5 घंटा में करेगी तय

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत दी है। यह देश की चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर से दिल्ली से ऊना जिले के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच रेगुलर रूप से चलना शुरू हो जाएगी। नई दिल्ली से ऊना के बीच की 412 किलोमीटर की दूरी यह गाड़ी साढ़े 5 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे रवाना होकर 11:05 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी।


यह रहेगा किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अंब अंदौरा से दिल्ली के बीच का सामान्य श्रेणी का किराया 245 रुपए रहेगा। थ्री-टियर का किराया 600 रुपए, 2-टियर का किराया 950 रुपए और फर्स्ट क्लास का किराया 1585 रुपए रहेगा।


कल से शुरू होगी बुकिंग
रेलवे 14 अक्टूबर से इस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू करेगा। ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। हालांकि इसमें पैंट्री कार की व्यवस्था नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया था। इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक इंजन लगा है, जो बिजली का इस्तेमाल 30% तक कम करता है।


हिमाचल में कम रहेगी स्पीड
वंदे भारत ट्रेन अंब-अंदौरा से ऊना, नंगल और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक एवरेज 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। अंबाला से नई दिल्ली के बीच बड़ी रेल लाइन की वजह से इसकी स्पीड 130 किलोमीटर रहेगी। ऊना से अंदोरा के लिए इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।

100% LikesVS
0% Dislikes