10TH RESULT…………लड़कियों ने फिर मारी बाजी, पहले स्थान पर अदिति व दूसरे पर रही अलीशा

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के 10 वीं कक्षा के परिणाम में अदिति ने टॉप किया है। वह  लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की छात्रा है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की अलीशा शर्मा रही है।


पंजाब में पहले स्थान पर रही अदिति के पिता अजय कुमार सिंह की न्यू शिमला पुरी में दुकान है। अदिति का कहना है कि उसने यह मुकाम सेल्फ स्टडी करके ही हासिल किया है। वे दिन में 7 घंटे तक पढ़ती रही। साथ ही आज के काम को कल पर नहीं छोड़ा और खुद को अपडेट रखा। इसके अलावा अध्यापक ने स्कूल में जो भी पढ़ाया उसे अच्छी तरह से याद कर लिया। वह जीवन में डॉक्टर बनना चाहती हैं। आगे वे मेडिकल की शिक्षा हासिल करेंगी। इस उपलब्धि में उनके परिवार एवं अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


डॉक्टर बनना चाहती हैं अलीशा


पंजाब में दूसरे स्थान पर रही अलिशा शर्मा का कहना है कि उसके पिता पुरोहित हैं। वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती है। इसलिए वह आगे मेडिकल की शिक्षा हासिल करेगी। अलिशा कहती है कि उसने खुद ही मेहनत की है और दिन में 5 घंटे तक पढ़ती रही। इस उपलब्धि में उनके परिवार एवं अध्यापकों का अहम योगदान रहा। अध्यापकों ने उनको खूब मेहनत कराई।

100% LikesVS
0% Dislikes