वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 35 के करीब यात्रियों की जान को बचा लिया गया। मालूम हुआ कि बस में लगभग 65 यात्री सफर कर रहे थे। बचाव कार्य देर रात्रि तक जारी रहा। हादसा, पंजाब के जिला मुक्तसर गांव झबेलवाली का बताया गया। पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस घटना पर संवेदना जताई।
घटनाक्रम दोपहर करीब एक बजे का है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस प्रमुख सहित विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची। बस मुक्तसर से कोटकपूरा की तरफ जा रही थी। घटनास्थल पर हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस काफी रफ्तार में थी। बस नहर के किनारे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते नहर में जा गिरी है।
सीएम ने किया ट्वीट
मुक्तसर हादसे में सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर… प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं… बचाव कार्य की पल- पल की जानकारी ले रहा हूं… भगवान आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें … हम बाकी विवरण जल्द ही साझा करेंगे।