वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.चंडीगढ़।
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 14 नए चेयरमैन नियुक्त कर दिए हैं। इनमें रमन बहल को पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। अनिल ठाकुर ट्रेडर्स बोर्ड के चेयरमैन होंगे। इंद्रजीत मान पंजाब खादी एवं विलेज इंडस्ट्री बोर्ड के चेयरमैन होंगे।
डॉ. सन्नी आहलूवालिया को पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। नरिंदर शेरगिल मिल्कफेड, रणजीत चीमा पंजाब वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट कारपोरेशन, अशोक कुमार सिंगला पंजाब गौ सेवा समिति कमीशन, विभूति शर्मा पंजाब टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन होंगे।
इन्हें यह मिली जिम्मेदारी
गुरदेव सिंह को पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, मोहिंदर सिद्धू को पंजाब स्टेट सीड कारपोरेशन, सुरेश गोयल पंजाब स्टेट कोआपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक, नवदीप जिंदा शुगरफेड, बलबीर सिंह पन्नू पनसप और राकेश पुरी को स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन का चेयरमैन लगाया गया है।
पंजाब सरकार की तरफ से जारी की लिस्ट…