एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पठानकोट-जम्मूतवी रेलखंड के बड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल के निर्माण के चलते 31 अगस्त से 13 सितंबर तक 14 यात्री ट्रेनें अस्थाई तौर पर रद्द रहेंगी और 10 यात्री ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जाएगा। सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल को विकसित करने के लिए बुधवार से ट्रैफिक ब्लॉक शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेनों की गति पहले के मुकाबले कम रहेगी। कई ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। इससे ट्रेनों की समय-सारणी बिगड़ने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए 31 अगस्त से 13 सितंबर तक किसी भी ट्रेन की टिकट खरीदने और यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति और उनके रूट की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
कम हुई ट्रेनों की रफ्तार, यात्री परेशान
सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल का कार्य अभी शुरू होना है लेकिन इसकी तैयारी पहले से आरम्भ हो चुकी है। इससे ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। अधिकतर ट्रेनों को लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर कैंट और उधमपुर में बिना किसी कारण या तो रोका जा रहा है या फिर उनकी रफ्तार कम की जा रही है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं और उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
04615-04616 पठानकोट-उधमपुर-पठानकोट एक्सप्रेस 31 अगस्त से 13 सितंबर तक
14609-14610 ऋषिकेश-कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस 6 से 13 सितंबर और 7 से 14 सितंबर तक
14033-14034 दिल्ली-कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस 6 से 12 और 7 से 13 सितंबर
22941-22942 इंदौर-उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस 5 और 7 सितंबर
12469-12470 कानपुर-जम्मू तवी-कानपुर सुपरफास्ट 7 व 9 और 6 व 8 सितंबर
14503-14504 कालका-कटरा-कालका एक्सप्रेस 6 व 9 और 7 व 10 सितंबर