वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
सभी स्कूलों में 26 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह फैसला राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में हो रही तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लिया। इस मामले संबंधी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे।
येलो अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। इस दौरान तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। सोमवार रात व मंगलवार को कुछ जिलों में बारिश के चलते तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।