37 हजार ”कांट्रेक्टर कर्मचारियों” को पक्का करने पर क्या ”कैप्टन” की फिर से कोई बड़ी ”चाल”-पढ़े,…………इस खबर में………?

फोटो कैप्शन- क्या ये लोग होंगे पक्का या फिर सरकार की चाल। (नितिन धवन)

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 के प्राथमिक माह में होने वाले है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कोई सियासी पार्टी मतदाताओं को बटोरने के लिए  अभी से अपने प्रयास करने में जुट गई। इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह 37 हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का करने का मन बन रही है, जबकि कैप्टन की इस नीति में भी बड़ी चाल खेलने की बात सामने आ रही है। क्योंकि पक्का करने के लिए मुलाजिमों की कुछ श्रेणियां बनाई गई। उसी के आधार पर उन्हें पक्का किया जाएगा। जबकि , सरकार के कुछ मंत्री कैप्टन की इस नीति से नाखुश दिख रहे है तथा इशारों ही इशारों में कैप्टन की बड़ी चाल का दावा कर रहे है। 


कयास, इस बात के भी लगाए जा रहे है कि कैप्टन इस प्रकार की नीति बनाना चाहते है कि कुछ को कच्चे मुलाजिमों को पक्का कर दिया, ताकि सरकार को लंबे समय विरोध झेलना पड़ रहा है। उसे शांत कर दिया जाए। जबकि, चर्चा इस बात की भी है कि कैप्टन मुलाजिमों को एक-दूसरे के साथ बांटने का विचार कर रही है, ताकि विरोध खुद ब खुद समाप्त हो जाए। मगर, कर्मचारियों की तरफ से भी संकेत मिल रहे है कि वे अब कैप्टन की चाल को चलने नहीं देंगे तथा अपनी हर जायज मांग को मनवा कर ही रहेंगे। 


बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कच्चे मुलाजिमों ने इस शर्त पर अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया था कि सरकार उनकी पगार बढ़ाकर, इसी माह में देगी। जबकि, जिस प्रकार से सरकार का रुख लग रहा है। उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैप्टन तो सिर्फ चुनाव को लेकर , इस मुद्दे को किसी न किसी प्रकार से टालना चाहते है। क्योंकि, उन्हें इस बात का अंदेशा हो चुका है कि अगर दोबारा से पंजाब की सत्ता हासिल करनी है तो हर संभव कीमत पर इन मुलाजिमों के रोष को कम करना पड़ेगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes