एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
दिल्ली से पकड़े गए 4 आतंकियों ने पंजाब पुलिस के आगे बड़ा खुलासा किया है। गैंगस्टर आतंकी अर्श डल्ला और गुरजंट जंटा के साथी इन आतंकियों के टारगेट पर दिल्ली, मोहाली और मोगा था। यहां इन आतंकियों ने टारगेट किलिंग करनी थी। जिसके लिए उनके पास कुछ हथियार पहुंच चुके थे। वहीं अभी और हथियार आने वाले थे। जिसके बाद उन्हें टारगेट दिया जाना था।
इस खुलासे के बाद पंजाब पुलिस ने मोहाली और मोगा में कई जगहों पर रेड की है। गुरुवार को उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया गया। जिसमें पुलिस उनके टारगेट के बारे में पूछताछ करेगी ताकि उन्हें अलर्ट किया जा सके।
जेल में बंद गैंगस्टरों के संपर्क में थे
पुलिस ने पूछताछ की तो गिरफ्तार आतंकी दीपक मोगा, सन्नी ईसापुर, संदीप सिंह और विपिन जाखड़ ने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वह जेल में बंद गैंगस्टर्स के भी संपर्क में थे। इनमें से एक सुखपाल सिंह को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही है। कई दूसरे गैंगस्टर्स को लाने के लिए भी फाइल तैयार की जा रही है। पुलिस की पूरी कोशिश उनसे टारगेट का पता लगाने की है।
पाकिस्तानी सेना वाले हथियार मिले
पुलिस जांच में पता चला कि इनसे बरामद 9 एमएम पिस्टल और कारतूस पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है। पुलिस इसे पहले ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI स्पांसर्ड टेरर मॉड्यूल करार दे चुकी है। इनसे 3 हेंड ग्रेनेड और एक आईईडी भी बरामद की गई है।
डल्ला को कनाडा से लाने की तैयारी
पंजाब पुलिस अब कनाडा बैठे गैंगस्टर आतंकी अर्शदीप डल्ला को भारत लाने की तैयारी में है। यह आतंकी डल्ला और ऑस्ट्रेलिया बैठे गुरजंट जंटा के इशारे पर काम कर रहे थे। डल्ला के खिलाफ मई 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। हालांकि डल्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सफाई दी थी। डल्ला ने कहा कि वह आतंकी नहीं है। न ही उसने कोई धमाका कराया। दीपक और सन्नी से सिर्फ 9MM पिस्टल और कारतूस मिले, हेंड ग्रेनेड और IED उनके पास नहीं थी। पुलिस उन्हें जबरन आतंकी न बनाए।