बेबाक,निडर नेता कुंवर की राजनीतिज्ञों को कड़ी नसीहत….प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को राजनीतिक रंग न दें……बड़े अधिकारी अब राजनीति के हुए गुलाम

सौज्नय इंटरनेट मीडिया

सीएम चन्नी की मंशा पर कड़ा प्रहार…… आप तो नाम के मुख्यमंत्री कमान तो कांग्रेस हाईकमान के पास

आम आदमी पार्टी का जनता को दिल से वायदा….हर घोषणा पर खरी उतरेगी आप

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

बेबाक, निडर पूर्व पुलिस आईपीसी अधिकारी तथा मौजूदा में आप के उत्तरी विधानसभा हलका से प्रत्याशी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने साफ तौर पर राजनीतिज्ञों को कड़ी नसीहत देते कहा कि पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर किसी भी तरफ से राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाना अच्छा नहीं लगता है। प्रधानमंत्री देश के लोगों का होता है, इसलिए किसी प्रकार से कोई टिप्पणी या फिर विवादित संवाद करना कोई औचित्य नहीं है।  वर्तमान में बड़े-बड़े अधिकारी राजनीति के गुलाम हो चुके है। फैसले राजनीतिक नेताओं के ही चलते है। बिना नाम लिए , उनका इशारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा तथा सीएम के बड़े अधिकारियों पर था। 

शनिवार को विजय कुंवर प्रताप सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष अग्रवाल के आवास पर रखी प्रेस वार्ता दौरान इन बातों का बखान मीडिया समक्ष कर रहे थे। सीएम चन्नी की मंशा पर कड़ा प्रहार करते कहा कि आप तो सूबे में नाम के ही मुख्यमंत्री है। फैसला तो पर्दे के पीछे दिल्ली कांग्रेस हाईकमान लेती है। उनका जवाब सीएम को प्रत्येक दूसरे-तीसरे दिन दिल्ली में हाईकमान द्वारा तलब करने को लेकर था। अब पीएम की सुरक्षा को लेकर राजनीति कर रहे है। चूक किसी न किसी तरीके से राज्य सरकार से भी तो हुई।

प्रधानमंत्री का किसी राज्य में दौरे को लेकर पहले ही ब्लू बुक में लिख दिया जाता है। इसमें हर प्रकार से वैकल्पिक तौर प्रावधान रखा जाता है। इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक का सामने आना अपने आप में बहुत बड़ा जांच का विषय है। फिर से उन्होंने इस बात को दोहराया कि देश तथा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किसी भी राजनीतिक पार्टी को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जांच कमेटी बैठा दी गई। उनके रिपोर्ट पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा कि चूक कैसे हुई तथा कौन-कौन, इसके जिम्मेदार है? यह सब बातें पूर्ण रूप से स्पष्ट होकर सामने आ जाएगी।

आप सत्ता में आई तो नशा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा। इसके पीछे मास्टरमाइंड तथा उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के ईमानदार , जांबाज तथा काबिल पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक तौर पर अवसर दिया जाएगा। किसी प्रकार से कोई राजनीति हस्तक्षेप नहीं होगा। इस बात को पहले भी पार्टी के दिल्ली सीएम केजरीवाल राजनीतिक रैलियों में जनता के साथ किए वादों दौरान दोहरा चुके है और साथ ही साथ कुंवर विजय प्रताप सिंह जैसे ईमानदारी छवि की उदाहरण भी दे चुके है। आम आदमी पार्टी का प्रदेश में लोगों की जायज मांगों के स्वप्न को वाक्य ही में पूरा करना है। इसके लिए पार्टी तौर पर खाका तैयार कर लिया है। लोगों से भी गारंटी पत्र को भरवा लिया गया। किसी अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा आप के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करने से पूर्व में खुद को भीतर की तरफ झांक कर देखना चाहिए।  

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने वहां के जनता से जो-जो वादा किया, उसे पूरा भी कर दिखाया। यह सब संभव अरविंद केजरीवाल की वजह से हो सका। अब उनका मेन मकसद भी पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाना है। दावा किया कि पंजाब में जिस प्रकार से हालात बन रहे है, उससे इस बात के प्रमाण भी मिलने शुरू हो गए कि जनता वाक्य में आप को अवसर देना चाहती है। 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष अग्रवाल ने कहा कि वह अपने क्षेत्र से आप प्रत्याशी कुंवर विजय प्रताप सिंह को विजय हासिल दिलाने के लिए पूरा जोर लगा देगे। इसके लिए वर्करों में काफी उत्साह भी है तथा काम मैदान पर शुरू भी हो चुका है।  मेरी तरफ से कोई भी किसी के साथ कोई गिला शिकवा नहीं है। पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं और पार्टी की अपेक्षा से अधिक खरा उतरने पाने का वादा भी करता हूं। 

100% LikesVS
0% Dislikes