चुनाव आयोग ने लिखित पत्र जारी कर आबकारी विभाग के सचिव को सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश
विकास कौड़ा.शम्मी शर्मा /चंडीगढ़।
इस बार चुनाव को सही सलामत तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में कराने के लिए पूर्ण रूप से वचनबद्ध है। पंजाब चुनाव आयोग डा.करुणा राजू ने इस संबंध में एक लिखित रूप में आबकारी विभाग को पत्र जारी कर कहा कि 18 फरवरी की शाम 6 बजे लेकर 20 फरवरी तक कुल 48 घंटा सभी शराब के ठेका बंद करने का सख्ती से निर्देश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। किसी प्रकार से दबाव में काम नहीं करना है।
इतना ही नहीं, इस पत्र में यह भी विवरण किया गया है कि पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल-प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के सभी ठेका भी बंद रहेंगे। जिन-जिनकी पंजाब के साथ सीमा लगती है।