बड़ी खबर…कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में दी दस्तक….सरकारी स्कूल 17 बच्चे एक अध्यापक संक्रमित

राज्य ब्यूरो.चंडीगढ़।

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक देनी शुरू कर दी है। न्यू चंडीगढ़ के पास गांव तीड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 बच्चे और एक अध्यापक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 80 विद्यार्थियों के सैंपल लिए थे। अभी रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सभी विद्यार्थी सामान्य हालत में अपने घरों में हैं।


377 बच्चे पढ़ते हैं
सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव तीड़ा में कुल 377 बच्चे पढ़ते हैं। कुछ बच्चों को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण होने के कारण इनकी कोरोना जांच कराई गई। शनिवार को चार बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। सोमवार को स्कूल में सामान्य लक्षणों वाले छात्रों की कोविड जांच की गई। इसमें 13 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक अध्यापक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।


दोनों विभागों की हालात पर नजर 
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमें स्कूल में मौजूद हैं। दोनों विभागों की हालात पर नजर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी बच्चे बिल्कुल ठीक हैं। मौसम में बदलाव होने के कारण वायरस का प्रकोप बढ़ा है। बच्चों को मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाने के बारे में बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने कुछ दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की मांग की है।


घबराने की बात नहीं
घबराने जैसी कोई बात नहीं है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है। ग्रामीणों से जांच कराने की अपील की गई है। डॉ. अलख जोत, एसएमओ बूथगढ़।


स्थिति पर पूरी नजर
जैसे ही पहले दिन बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, हमने तुरंत स्कूल में कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया। सभी स्टाफ के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। मामले पर नजर रखी जा रही है। सभी बच्चे सामान्य हैं। मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जैसे ही विभाग से कोई दिशा निर्देश मिलते हैं, उनका सख्ती से पालन किया जाएगा। परवीन, प्रिंसिपल सेकेंडरी स्कूल गांव तीड़ा।


मोहाली में 132 पॉजिटिव मिले
मोहाली जिले में मंगलवार को 132 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। जबकि 100 मरीज ठीक हो गए हैं। डीसी अमित तलवार ने कहा कि सोमवार को 1313 लोगों के सैंपल लिए गए और इनमें 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। 

100% LikesVS
0% Dislikes