एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार देर रात अचानक धमाका हो जाने की खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया देते बताया कि यह कोई विस्फोट का धमाका नहीं था, बल्कि चिमनी के भीतर इकट्ठा हुई गैस का धमाका था। सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहें।
बताया जा रहा है कि धमाके से सारागढ़ी सराय के काफी शीशे टूट गए और इससे कई लोगों के मामूली घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने अभी तक एक ही जख्मी युवक होने की बात की पुष्टि की।
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कल रात को वह हेरिटेज के रास्ते में एक बेंच पर सो रहा था, कि अचानक ही धमाके के साथ वहां ब्लास्ट हो गया। इससे उनकी दाईं टांग में कंकर लगे और वह जख्मी हो गया। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालु रणवीर सिंह ने बताया कि वे लोग एक पेड़ की आड़ में बैठे हुए थे। इस दौरान ही वहां अचानक धमाका हुआ और कंकर उसकी पीठ पर आकर लगीं।
एसीपी ने यह किया खुलासा
एसीपी ने बताया कि यह कोई विस्फोटक का धमाका नहीं बल्कि चिमनी के अंदर इकट्ठा हुई गैसों का धमाका था। उन्होंने बताया कि विस्फोटक स्थल के पास ही एक रेस्टोरेंट है, जिसकी चिमनी में ऐसा हुआ होगा। रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी-सिटी-1 डा. मेहताब सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है।