AMRITSAR BLAST—ऐसे दिया था 3 ब्लास्ट को अंजाम…..जिसे सोच कर पुलिस तथा एजेंसियों के उड़ गए होश

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर चंडीगढ़। 


पहला ब्लास्ट: हेरिटेज स्ट्रीट, 6 मई, रात 11:25 बजे  


आईईडी को एक सराय के बाथरूम में असेंबल किया गया। इसमें 200 ग्राम विस्फोटक था। इसमें एनर्जी ड्रिंक के 2 कैन और एक टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल किया गया। तीनों कंटेनरों को एक पॉलीथिन बैग में रखा गया था। आजादवीर हेरिटेज पार्किंग बिल्डिंग की छत पर गया और फिर छह मई की रात 11 बजे पॉलीथिन बैग को रस्सी के सहारे लटका दिया। किसी राहगीर ने इस रस्सी को अनजाने में खींचा और विस्फोटक नीचे गिरने से ब्लास्ट हो गया।


दूसरा ब्लास्ट: हेरिटेज स्ट्रीट, 8 मई, सुबह 6:15


आईईडी के लिए धातु के दो कटोरों का इस्तेमाल किया गया। इसे सात मई को सराय के बाथरूम में असेंबल किया गया। इसे आठ मई को सुबह साढ़े चार बजे हेरिटेज पार्किंग बिल्डिंग के शीर्ष पर रखा गया था और सुबह सवा छह बजे विस्फोट हुआ।


तीसरा ब्लास्ट: गुरु रामदास सराय के पीछे, 10 मई, रात 12:10 बजे  


आरोपी सराय में दो मई से रह रहे थे। वहां इन्होंने तीसरा आईईडी असेंबल किया और रात 12:10 बजे सराय के बाथरूम के पीछे अधिक तीव्रता वाला धमाका किया।


2 मई से ही सराय में ठहरे थे आरोपी
धमाकों के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपी दो मई से श्री गुरु रामदास सराय में ठहरे थे। पुलिस को कमरे के अंदर से एक पत्र भी मिला है। अभी इसकी जांच की जा रही है।


एसआईटी करेगी जांच


डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर को विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाकर जांच का आदेश दिया है। इसमें कौन-कौन अधिकारी शामिल होंगे, अभी इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।


एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने पकड़ा आजादवीर


बम धमाके के बाद आजाद वीर और अमरीक सराय परिसर में घूम रहे थे। एसजीपीसी की सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस टीम को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। धमाके के बाद दोनों श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में संगत के साथ जाकर सो गए। टास्क फोर्स के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज से उन्हें पहचान लिया और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।


ब्लास्ट से पहले सारागढ़ी पार्किंग की छत पर हाथ में बम लेकर खिंचवाई फोटो


पहला ब्लास्ट करने से पहले आजादवीर ने सारागढ़ी पार्किंग की छत पर हाथ में बम लेकर फोटो भी खिंचवाई। पुलिस को यह फोटो उसके मोबाइल से मिली। धमाका होने के बाद आजादवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उससे जुड़ी पोस्ट भी डाली थी। आजादवीर और उसके साथियों ने बम फोड़ने के लिए जानबूझकर हेरिटेज स्ट्रीज को चुना। वह यहां बम फोड़ कर दहशत फैलाना चाहते थे। आजादवीर धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेता रहा है। वह श्री हरमंदिर साहिब और इसके आसपास के इलाके में घूमता रहता था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स में ऐसी कई पोस्ट हैं, जो आतंकवाद के दौर से जुड़ी हुई हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes