वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर/चंडीगढ़।

आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश में 13 लोकसभा सीट पर जीत पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं, पार्टी के कुछ नेता गुंडा तत्व का सहारा लेकर गोली चलाने जैसे वारदात को अंजाम देने के पीछे भी नहीं हट रही है। ताजा मामला, लोकसभा सीट अमृतसर से जुड़ा है। अजनाला क्षेत्र में कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी गुरजीत औजला प्रचार के लिए गए तो वहां पर आप के मंत्री सांसद प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के रिश्तेदार ने गोली चला दी। गनीमत रहा कि औजला बाल-बाल बच गए, जबकि, उनके एक सक्रिय वर्कर के पैर पर गोली लग गई। सांसद की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांग ली। उधर, क्षेत्र में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल की फोर्स को छावनी में बदल दिया गया। वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी के बारे अभी पुष्टि नहीं हो पाई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरजीत औजला अजनाला में चुनावी सभा कर रहे थे। आप के मंत्री कुलदीप धालीवाल इसी हलके अजनाला से विधायक हैं। गुरजीत औजला का कहना है कि उनके वर्करों को गांवों से ना निकलने की धमकियां दी गई। जब उनके कार्यकर्ता निकले तो उन पर कुछ युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनका एक वर्कर घायल हुआ है। औजला ने आरोप लगाया है कि फायरिंग करवाने वाला कुलदीप धालीवाल का रिश्तेदार है। वे उनके वर्करों को गांव से ना निकलने और चुनावी सभा में ना जाने की धमकियां दे रहा था। उनके वर्करों पर कुलदीप धालीवाल के गुंडों ने ही फायरिंग की है।