SNE NETWORK.AMRITSAR/CHANDIGARH.
अमृतसर और थाईलैंड के बीच जल्द ही सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। अब थाईलैंड की थाई लायन एयर की ओर से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और बैंकाक के बीच 28 अक्तूबर से डायरेक्ट उड़ान शुरू की जा रही है।

शुरू होने पर ये होगा फ़ायदा
इसके शुरू होने पर पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग हर साल थाईलैंड घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन इससे पहले दिल्ली से फ्लाइट लेनी पड़ती थी। अब समय और पैसों दोनों की ही बचत होगी।
…. इतने दिन भरेगी फ्लाइट उड़ान
थाई लायन एयर की ओर से सप्ताह में 4 दिन उड़ान संचालित की जाएगी। इसके तहत विमान बैंकाक के डान मुएंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हर सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को रात 8.10 बजे उड़ान भरा करेगी और भारतीय समयानुसार चार घंटे 45 मिनट का सफर तय कर रात 11.25 बजे श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा करेगी। इसी तरह यह विमान अमृतसर से हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात के 12.25 बजे उड़ान भरा करेगा और थाईलैंड के समय मुताबिक वहां पर सुबह 6.15 बजे बैंकाक पहुंचा करेगा।