AMRITSAR EXCLUSIVE REPORT—असल में गैंगस्टर देने आया था इस वारदात को अंजाम…..पूछताछ में POLICE के उड़ गए होश, विदेश में रहने वाले KINGPIN ने दिया था आदेश

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

पुलिस ने एक गैंगस्टर को फिल्मी स्टाइल तरीके से पकड़ा है। पकड़ा गया गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोली पुलिस की कार को टक्कर मार फरार होने वाला था। लेकिन, पुलिस टीम ने मुस्तैदी सहित गिरफ्तार कर लिया। वह कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया तथा हैरी चट्ठा गैंग में शामिल है। दोनों बेहद करीबी बताया जा रहा है। घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोली पीछे से जिला गुरदासपुर का रहने वाला है। लगभग 14 आपराधिक मामले पंजाब के विभिन्न थाना में दर्ज है। ए-श्रेणी का गैंगस्टर हैं। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर सायं पुलिस ने बटाला रोड पर नाका लगा रखा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गोली अमृतसर प्रवेश करने वाला है। पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार गैंगस्टर ने पुलिस की कार को टक्कर मार दी। मौके से फरार होने लगा तो पुलिस कर्मचारियों ने मुस्तैदी के साथ दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कौन-कौन सा सामान बरामद किया, इस बारे कोई पुष्टि नहीं की। पूछ पड़ताल गहनता से की जा रही है। 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अमृतसर आया था। किस वारदात को अंजाम देना था, इसके बारे पता लगाया जा रहा है। जग्गू तथा हैरी चट्ठा गैंग के लिए काम करता है। इस समय गैंग में कई संख्या में युवा काम कर रहे है। समय-समय पर पुलिस उन्हें दबोच कर जेल भी भेज रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes