BATALA–काम करते लगा करंट हुई इटली में मृत्यु……गांव में शोक की लहर, 2 दिन बाद मां-बाप ने जाना था बेटे पास

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर। 

विदेश में एक युवक की जान चली गई। मृत्यु करंट लगने की वजह से हुई। पिछले 20 वर्ष से बटाला के गांव तातला का रहने  परमप्रीत इटली में रह रहा था। शिक्षा से लेकर विवाह इटली में किया। परिवार में 2 बच्चे तथा पत्नी है। मृत्यु की खबर आने के उपरांत परिवार में मातम का माहौल है। इटली में वह डेयरी फार्म का काम करता था। पता चला है कि 2 दिन तक उसके माता-पिता इटली आने वाले थे। फिलहाल करंट लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

मृतक के ताया ने बताया कि परमप्रीत गरीब 20 साल पहले ही इटली चला गया था छोटी उम्र में जाने के कारण परमप्रीत ने वहां से अपनी शिक्षा हासिल की और वही शादी की अभी उसके 2 बच्चे हैं और वह डेयरी फार्म पर काम करता है। ट्रक से सामान निकालते समय लगा उसे करंट लगा था। परमप्रीत की छुट्टी होने के बावजूद उसके मालिक ने परमप्रीत को स्पेशल फोन करके 10-15 मिनट के लिए आकर काम करने के लिए कहा। जब परमप्रीत ट्रक से सामान को निकाल रहा था तो अचानक उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

100% LikesVS
0% Dislikes