एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
नशे को खत्म करने में आम आदमी पार्टी की सरकार नाकाम साबित हुई। प्रतिदिन नशे की वजह से पंजाब के युवाओं की मौत हो रही हैं। ताजा दो मामले पंजाब के जिला जालंधर तथा जिला गुरदासपुर के अधीन शहर बटाला के सामने आए। हैरान करने वाली बात सामने आई की कि इसमें एक पूर्व पंजाब पुलिस का मुलाजिम भी शामिल हैं। इन दो घटनाओं ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पंजाब में नशा खत्म हो चुका हैं।
मरने वालों में जालंधर देहात के अंतर्गत लांबड़ा में अमनदीप सिंह निवासी कल्याणपुर जालंधर के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ ने बताया कि मेडिकल जांच में युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की बात सामने आई है।उधर, बटाला के गांधी नगर कैंप में भी 24 वर्षीय एक युवक की नशे की ओवरडोज से बुधवार को मौत हो गई। इस बात की पुष्टि मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने की हैं। उनका कहना है कि युवक पिछले कई सालों से नशे की दलदल में फंसा था और उसका इलाज भी चल रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब पुलिस में नौकरी करता था और नशे की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। मृतक की पहचान साहिल कुमार निवासी गांधी कैंप बटाला के रूप में हुई है।
वहीं, इस संबंध में सिंबल पुलिस चौकी के प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है, वह पहले पंजाब पुलिस में नौकरी करता था।