वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
इस खबर ने धार्मिक गलियारों में खलबली मचा दी। खबर, श्री करतारपुर साहिब से सामने आई। शनिवार की रात्रि गुरुद्वारा साहिब परिसर में एक रंगीली पार्टी आयोजित हुई। पार्टी में खास मेहमान नवाजी के लिए शराब तथा मांस का प्रयोग किया गया। खास बात रही कि इस पार्टी में श्री गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी भी शामिल हुए। इस पूरे प्रकरण को लेकर पाकिस्तान की पीएमयू संस्था विवादों में घिर चुकी हैं। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। उधर, सूत्रों से पता चला है कि इस मामले को लेकर एसजीपीसी ने कड़ा ऐतराज जताया। उनकी तरफ से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
पता चला है कि पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में बीती रात एक पार्टी हुई। जिसमें नॉनवेज तक परोसा गया। इस पार्टी के बाद पाकिस्तान की परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुहम्मद अबू बकर आफताब कुरैशी विवादों में आ गए हैं। यह पार्टी ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी से 20 फीट की दूरी पर की गई। सूत्रों के अनुसार ये पार्टी 18 नवंबर रविवार की रात आठ बजे की हैं।