वरिष्ठ पत्रकार.नवांशहर।
पंजाबी गायक कमल ग्रेवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नवांशहर के थाना सदर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की। गायक पर भड़काऊ गीत गाने और स्टंटमैन को स्टंट के वीडियो पर गीत लगाकर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर नामजद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें 11 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मोगा जिले के थाना बाघापुराना के गांव माहिलां निवासी गगनपाल सिंह (हैप्पी माहिलां) नवांशहर के गांव पल्ली उच्ची आया था। वहां पर अपने स्वराज ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहा था। दूसरे मामले में हैप्पी ने इंस्टाग्राम पर गायक कमल ग्रेवाल का गाना पोस्ट किया। गायक कमल ग्रेवाल के गीत को भड़काऊ करार दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने गायक के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।