वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
विदेश में जाने वाले हर पंजाबी का एक ही स्वप्न होता है कि यहां पर खूब मेहनत कर पैसा कमाने का। लेकिन, यह स्वप्न हर किसी के मुकद्दर को नहीं नसीब होता हैं। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया। वहां पर रहने वाले 3 पंजाबियों की सड़क हादसे दौरान मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि सभी पंजाब के जालंधर से रहने वाले हैं। परिवार में मातम का माहौल हैं। मरने वालों में एक की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ गुरी (27) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बीती रात वह कार में सवार होकर उर्मेले-उडेर्जो हाईवे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और बैरिकेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों युवकों की तत्काल मौत हो गई। घटनाक्रम का पता चलने पर पुलिस तथा राहत टीम मौके पर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया। शव अस्पताल में रखवा दिए गए।
परिवार में मातम का माहौल
पता चला है कि वारदात की सूचना परिवार को भेज दी गई। परिवार में मातम का माहौल हैं। पीड़ित परिवार ने केंद्र सरकार से शव भारत लाने के लिए गुहार लगाई हैं। ये हादसा इटली के टारविजो शहर के पास हुआ था। युवक ऑडी कार में सवार थे।