BIG BREAKING—किन्नर मोना के मुरीद हुए पीएम मोदी……. लोन का ब्याज किया जीरो

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ की रहने वाली किन्नर मोना से बातचीत की। चंडीगढ़ की मोना को पीएम मोदी ने नमस्ते किया और इसके बाद इसके बारे में जाना। मोना की मेहनत ने पीएम मोदी को भी उनका मुरीद बना दिया है। मोना मूलरूप से झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली हैं। मगर 15 साल की उम्र में वह चंडीगढ़ आ गई थी। मोना ने पीएम मोदी को बताया कि वह किन्नर है और चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस-एक स्थित एलांते मॉल के पास चाय की दुकान लगाती हैं। मोना ने पीएम मोदी को बताया कि उनका चाय का काम बहुत अच्छा चल रहा है। पीएम मोदी ने मोना से बातचीत में कहा कि मैं भी लंबे समय तक चंडीगढ़ में रहा हूं। चंडीगढ़ से मैं बहुत परिचित हूं।


पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मोना ने बताया कि वह सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दुकान चलाती हैं। पूरा काम वह अकेले करती हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि स्वनिधि का आपको लाभ मिला? इस पर मोना ने कहा कि इससे बहुत लाभ मिला है। मोना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मेरी बहुत स्थिति खराब हो गई थी। कोई सपोर्ट में नहीं था। मैं अकेली पड़ चुकी थी। चिंता सता रही थी कि कैसे दुकान करुंगी? इसके बाद नगर निगम ने जानकारी दी कि आपको 10 हजार रुपये का लोन आया है।


मोना ने बताया कि उस दौरान मुझे बहुत खुशी हुई। 10 हजार रुपये का लोन लेने के बाद मैंने अपना काम शुरू किया। इसके बाद 20 हजार रुपये का लोन मिला। अब 50 हजार रुपये का लोन चल रहा है। इस बात की खुशी है कि मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं। मोना ने पीएम मोदी को यह भी बताया कि ग्राहक ज्यादातर ऑनलाइन भुगतान करते हैं।


पीएम मोदी से बातचीत में मोना ने बताया कि वह लोन के तीसरे राउंड तक पहुंच चुकी हैं। यही वजह है कि उनका ब्याज भी जीरो हो चुका है। मोना ने कहा कि किन्नर समाज के लोग भी मेरा काम देखकर खुश हैं। कई लोग अब रोजगार की ओर आने लगे हैं। मोना आठवीं तक पढ़ी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मोना आपके काम ने यह साबित कर दिया है कि हमारी सरकार सही दिशा में काम कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes