BIG-BREAKING…जम्मू-पठानकोट के पास भारत-पाक की तरफ से ड्रोन हमला……लगातार जारी है गोलीबारी, दहशत का माहौल…देश के कई हिस्से में ब्लैकआउट

OPERATION SINDOOR BY SNE NEWS IMAGE

एडिटर-इन-चीफ विनय कोछड़.पठानकोट /जम्मू/ चंडीगढ़। 

भारत की कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। ऐसे में पंजाब में अब हाई अलर्ट है। जानकारी मिल रही है कि पठानकोट बॉर्डर एरिया में धमाके हुए हैं। हालांकि पठानकोट एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है। गुरदासपुर के साथ पठानकोट में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है। पठानकोट में सभी दुकानें और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।


इसके अलावा फिरोजपुर, अमृतसर, जालंधर, बटाला, फाजिल्का और अबोहर में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी रात साढ़े नौ बजे सायरन बजने की आवाज गूंजी और तुरंत पूरे शहर में ब्लैक आउट कर दिया गया। चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव का कहना है कि चंडीगढ़ में ड्रोन अटैक का अलर्ट है। इसलिए ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसके अलावा मोहाली और पंचकूला में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है। मोहाली में दो घंटे के लिए ब्लैक आउट रहेगा।
जालंधर के करतारपुर के निकट लोगों ने धमाके की आवाज सुनी है। गांव हीरापुर व पत्तड़ कलां में पाकिस्तान ड्रोन ने गिराए गए हैं। वहीं पठानकोट के मामून कैंट के नजदीक भी ड्रोन बम हमले की सूचना है। लोगों में दहशत फैल गई है। मामून कैंट का पूरा एरिया सेना के अधीन है।


बता दें कि अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे गांव जेठूवाल, दुधला, माखन बिंदी और पंधेर में रॉकेट गिरे हैं। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले की बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया।बरामद किए गए रॉकेट के बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्च किए गए हो, लेकिन भारतीय वायु सेना ने इन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes