BIG BREAKING….फिर से जालंधर,होशियारपुर में DRONE ACTIVITIES की आवाज सुनाई दी..अमृतसर सहित कई शहरों में BLACK-OUT

BREAKING NEWS BY SNE NEWS

ADITIYA BAKSHI अमृतसर/ HOSHIARPUR/ चंडीगढ़। 

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अब भी अलर्ट जारी है। इसी के चलते अमृतसर में आज फिर ब्लैकआउट की घोषणा की गई है। लोगों के मुताबिक, जालंधर, होशियारपुर में -DRONE ACTIVITIES की आवाज सुनाई दी गई। फिलहाल, अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई।  


इसके अलावा अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है। इधर, जालंधर के आदमपुर रोड स्थित चुहड़वाली के पास मार्कफेड के ऑफिस में मिसाइल के टुकड़े मिले। इसके साथ एक शेल भी मिला, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया।


वहीं, बठिंडा में शादी में पटाखे फोड़ने पर दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। DSP का कहना है कि DC ने आतिशबाजी, पटाखे फोड़ने और ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, राज्य में हालात सामान्य होने के बाद 5 दिन से बंद पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में अमृतसर, आदमपुर (जालंधर) और साहनेवाल (लुधियाना) एयरपोर्ट खुल गया है।


इसी के साथ इंडिगो एयरलाइंस ने अमृतसर एयरपोर्ट के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, रात 8 बजे दिल्ली से अमृतसर के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी। हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला (कांगड़ा) और कुल्लू के एयरपोर्ट भी सुबह साढ़े 10 बजे से खोल दिए गए हैं। इन्हें 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद 15 मई तक बंद किया गया था।

100% LikesVS
0% Dislikes