BIG NEWS…..इतना बड़ा फेरबदल, इस अधिकारी को नियुक्त किया सीएम का सेक्रेटरी, इसके पीछे रही ये असल वजह

IAS RAVI BHAGAT

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब सरकार ने 2006 बैच के आईएएस अधिकारी रवि भगत को पंजाब के मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इससे पहले वे मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। रवि भगत की पदोन्नति राज्य के प्रशासनिक फेरबदल के तहत हुई है। इस पद के अलावा वे लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के प्रशासनिक सचिव और पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।


जानकारी के मुताबिक, इससे पहले इस पद पर सीनियर आईएएस वीके सिंह तैनात थे। वह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी थे। लेकिन पिछले वर्ष 30 नवंबर 2024 को उनका रिटायरमेंट हो गया। जिसके बाद 4 महीने तक यह पद खाली रहा।


वहीं, इसके बाद पंजाब सरकार ने आज इस दिशा में अहम फैसला लिया है। इससे पहले पंजाब सरकार ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को भी बदला था। 9 अक्टूबर को अनुराग वर्मा को पद से हटाकर 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा को नया सीएस लगाया गया है। ढाई साल में यह तीसरा मौका है, जब मुख्य सचिव का चेहरा बदला गया था

100% LikesVS
0% Dislikes