वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पंजाब में एक घोटाला होने की तरफ इशारा कर रहा हैं। इस बात को लेकर विपक्ष ने तो आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पूरे प्रकरण को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग कर डाली। बताया जा रहा है कि 3 लाख से ऊपर नीले कार्ड रद्द कर दिए गए। अब चुनाव के समीप आते ही उन्हें बहाल कर दिया गया। अंदेशा, इस बात का जताया जा रहा है कि इस मामले में कोई बड़ा घोटाला हुआ, जिसे सरकार पूर्ण रूप से छिपाने का प्रयास कर रही हैं।
दरअसल, आटा-दाल स्कीम के तहत पंजाब में कुल 10 लाख नीले कार्ड धारकों को सुविधा हासिल हो रही थी। कुछ समय पहले 3 लाख नीले कार्ड रद्द कर दिए गए। सरकार का तर्क था कि यह एक प्रकार से गलत कार्ड थे। उन्हें किसी प्रकार से आवश्यकता नहीं थी। लेकिन, अब फिर से 3 लाख काटे गए कार्ड को बहाल कर दिया गया। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल ने तो राजनीति मुद्दा बना दिया। आप सरकार के खिलाफ बड़ा घोटाला करने का संगीन आरोप लगाया।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा आप सरकार की राह में रोड़ा बन सकता हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। विपक्ष जनता के बीच सरकार के खिलाफ गलत प्रचार करने में बिल्कुल संकोच नहीं करेंगा। कहीं न कहीं आने वाले चुनाव में आप के लिए काफी मुश्किल पैदा हो सकती हैं।