BIG NEWS–धोखाधड़ी तथा हेराफेरी करने के आरोप में आप विधायक ईडी ने पकड़ा….यह हाल है आम आदमी पार्टी की सरकार का…..।

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

यह हाल है आम आदमी पार्टी की सरकार का, कई विधायक धोखाधड़ी तथा हेराफेरी करने के आरोप में फंस चुके है। ताजा मामला, संगरूर के अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा से जुड़ा हैं। जिन्हें सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गज्जनमाजरा वही विधायक हैं, जिन्होंने पंजाब की खराब वित्तीय हालत का हवाला देते हुए सिर्फ एक रुपया वेतन लेने का एलान किया था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में की गई है। उन पर बैंक ऑफ इंडिया की लुधियाना शाखा की शिकायत पर 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धन शोधन निवारण अधिनियम (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) में केस दर्ज किया गया था।

पिछले साल मई 2022 में सीबीआई और सितंबर 2022 में ईडी ने उनके अमरगढ़ स्थित घर और अन्य परिसरों पर छापे भी मारे थे, जिसमें 16.57 लाख रुपये नकद मिले थे। इसके अलावा 88 विदेशी करेंसी नोट, संपत्ति के दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए थे।


यह था पूरा मामला

ईडी ने पिछले साल सितंबर में संगरूर में तारा हवेली, तारा कॉन्वेंट स्कूल, तारा गोल्डन होम्स और मालेरकोटला में तारा फीड इंडस्ट्री के परिसरों पर दबिश दी थी। सूत्रों से पता चला है कि तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड इन सभी व्यावसायिक उपक्रमों की मूल कंपनी है और इसका स्वामित्व गज्जनमाजरा, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों के पास है। उनके परिवार के सदस्यों ने 2011 और 2014 के बीच कई ऋण लिए थे लेकिन ईडी और सीबीआई की जांच के अनुसार, ऋण का उपयोग इस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था, जिसके लिए बैंक से पैसा लिया गया था। जिस समय ऋण लिया गया था, उस समय गज्जनमाजरा कंपनियों के निदेशकों में से एक थे।


मजीठिया बोले, सारे फड़े जाणगे


आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की गिरफ्तारी पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी चुटकी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अपने आप को कट्टर ईमानदार बताने वाली पार्टी का एक और विकेट गिरा। अमरगढ़ के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। चिंता नहीं लाला जी केजरीवाल साहिब नंबर आपका भी लगना है, पंजाब वालों की भी तैयारी है। आखिर में उन्होंने पंजाबी गाने सारे फड़े जाएंगे…सारे फड़े जाणगे… के बोल लिखकर अपनी बात को विराम दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes