एसएनई नेटवर्क.नवांशहर (चंडीगढ़)।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गांव बस्सी में 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई और करीब 34 लोग घायल हैं। घायलों को हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें सिविल अस्पताल नवांशहर रेफर कर दिया है। बता दें कि अप्रैल में हुए 2 हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 31 से ज्यादा घायल हुए थे।
गांव पयागपुर व मुबारकपुर से 40 श्रद्धालु रविवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने आए थे। तपोस्थल में माथा टेक कर चरण छू गंगा को जाते समय गांव बस्सी की पहाड़ियों में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पहाड़ी के नीचे करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई।