BIG NEWS—गौर से देखिए इन पोस्टर को…..खालिस्तानी भगौड़ा अमृत पाल की जानकारी देने वाले को मिलेगा उचित इनाम

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 25 दिन से पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। अभी तक पुलिस आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं, पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन समेत कई जगह पर पोस्टर चिपका दिए हैं। साथ ही दावा किया है कि उसके बारे में सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।


पुलिस ने पोस्टरों में अमृतपाल सिंह की फोटो छापी है। इसमें लिखा है कि आरोपी 18 मार्च से फरार चल रहा है। वह कई मामलों में वांछित है। भागते समय अपना हुलिया भी बदला है। ऐसे में उसके बारे में सूचना देने की अपील पुलिस ने की है। सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा। इसके अलावा उस सूचना के नीचे कुछ नंबर दिए गए हैं। इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के सहयोगी पपल प्रीत को अमृतसर जिले के कत्थूनंगल से काबू किया था। जहां पर वह अमृतपाल सिंह से अलग होने के बाद छिपा था।


28 मार्च की रात तक पपल प्रीत और अमृतपाल सिंह साथ थे
पपल प्रीत ने पूछताछ में बताया था कि 28 मार्च की रात तक वह और अमृतपाल सिंह साथ थे। होशियारपुर स्थित गुरुद्वारे से उनकी राहें अलग हो गई थीं। वहीं, उसने बताया था कि 18 मार्च को वह पुलिस के दबोचने से पहले ही भाग गए थे। इस दौरान वह हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी तक गए थे लेकिन वहां पर पकड़े जाने के संदेह से वह वापस पंजाब आ गए थे। बता दें कि इस मामले में पंजाब पुलिस ने अब तक 250 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन जांच के बाद कई लोगों को छोड़ दिया था। केवल उन्हीं लोगों को केस में नामजद किया गया है, इस मामले में शामिल हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes