BITTU के बड़े बयान ने सब को चौका दिया…..प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के पीछे चन्नी की बताई शरारत

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

सांसद बिट्टू का बड़ा बयान सामने आया। प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह की बड़ी शरारत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 15 लोग भेज कर जानबूझकर प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया। बता दें कि प्रधानमंत्री फिरोजपुर में हजार करोड़ विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। 

मौसम खराब होने के चलते मोदी हेलिकॉप्टर छोड़कर सड़क के रास्ते फिरोजपुर पहुंच पंजाब में नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान करने जा रहे थे। बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उस दिन पंजाब को बॉर्डर प्रदेश होने के कारण सब्सिडी देने का भी ऐलान करना था। बिट्टू ने कहा कि अब तक पंजाब में कई बड़ी इंडस्ट्री लग चुकी होनी थी। गोबिंदगढ़ के स्टील हब ऑफ इंडिया मोदी ने बनाना था। चन्नी ने पंजाब का सबसे बड़ा नुकसान किया है। मोहाली में आईटी हब बनना था। बता दें कि 5 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया था।

50% LikesVS
50% Dislikes