BREAKING……महिला आयोग की अदालत में हाजिर होंगे जेजी बी………गीत ने महिलाओं के प्रति दिया गलत संदेश, हर तरफ हो रही चर्चा, कड़ी कार्रवाई का अंदेशा

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

लचर, अपराध के ऊपर निर्मित पंजाबी गीत अक्सर ही चर्चा का विषय रहे है। इस बार पंजाबी गीतकार जेजी बी के एक गीत ने महिलाओं की छवि खराब करने की नीयत से काफी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। महिला आयोग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाबी गीतकार को नोटिस भेज कर जवाब तलब कर लिया। कड़े शब्दों में चेतावनी देते कहा कि अपना जवाब उन्हें चाहे इमेल या फिर खुद पेश होकर दें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पता चला है कि जेजी-बी को नोटिस जन्मदिन वाले दिन हासिल हुआ। फिलहाल, इस मामले को जेजी-बी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। 

जानिए, किस गीत पर खड़ा हुआ विवाद

दरअसल जैजी-बी ने बीते महीने ही गीत ‘मड़क शकीनां दी’ को लॉन्च किया था। पंजाबी गीत को जीत कद्दोंवाला ने लिखा है। जीत कद्दोंवाला को भी इस गीत के लिए साथ ही नोटिस भेजा गया है। गीत में महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इसमें महिलाओं की तुलना भेड़ के साथ की गई है। नोटिस में साफ लिखा गया है कि समाज में महिलाओं के लिए यह बहुत अपमानजनक शब्द है। इसके साथ समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes