वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
खनौरी सीमा पर आंदोलनरत एक और किसान की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के बलदेव सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। गौरतलब है कि बीते 13 फरवरी से चल रहे इस आंदोलन में अब तक 7 किसानों की मौत हो चुकी है।
बलदेव सिंह बीते कई दिनों से खनौरी सीमा पर डटे थे। किसान संगठनों ने निधन पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक मुआवजा देने की मांग की।गौरतलब है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में 21 फरवरी को खनौरी सीमा पर ही सुरक्षा बलों व किसानों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान सिर में गोली लगने से नौजवान किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। इसके अलावा किसान दर्शन सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वहीं गुरदासपुर के ज्ञान सिंह, मनजीत सिंह व नरिंदर पाल सिंह की भी आंदोलन में मौत हो चुकी है।