BREAKING NEWS–जानिए, जगतार सिंह हवारा किस मामले में हुआ बरी……क्या था पूरा मामला, किस वजह से डाला था जेल….पढ़े, इस खास रिपोर्ट में…..

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

जगतार सिंह हवारा को जिला अदालत ने 18 साल पहले दर्ज एक केस में बरी कर दिया। पुलिस ने साल 2005 में हवारा के खिलाफ देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने, सेना बनाने व हथियार इकट्ठा करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। अब इस केस में उसे बरी कर दिया गया है।


सेक्टर-36 थाना पुलिस ने 16 जुलाई 2005 को आईपीसी की धारा 121, 121ए, 123, 153, 120 बी, आर्म्स एक्ट व एक्सप्लोसिव एक्ट की हवारा के वकील अमर सिंह चहल ने बताया कि मामले में गवाह ने जगतार सिंह हवारा को पहचानने से इनकार कर दिया। चहल की ओर से दलील दी गई कि इस मामले में मुख्य आरोपियों को सजा हो चुकी है जबकि हवारा का इस वारदात से कोई ताल्लुक नहीं था।


वहीं, पुलिस का आरोप था कि हवारा व उसके साथी खालिस्तान बनाने और देश में आतंक फैलाने का काम कर रहे थे। पुलिस को इनसे एक पिस्टल, पांच कारतूस और 450 ग्राम आरडीएक्स मिला था। 

बता दें कि इस मामले में हवारा के अलावा परमजीत सिंह उर्फ सूखा और कमलजीत सिंह उर्फ मान भी आरोपी थे। इन्हें अदालत ने दोषी करार देते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई थी जबकि हवारा के खिलाफ कई साल तक केस का ट्रायल ही नहीं चल सका था। 

100% LikesVS
0% Dislikes