वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
बिक्रम मजीठिया की मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। मजीठिया की गिरफ्तारी के विरोध में अकाली दल के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल समर्थकों संग मोहाली पहुंच गए। कोर्ट की तरफ आते देख पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान सुखबीर बादल और पंजाब पुलिस के अधिकारियों से जमकर बहस हुई। पुलिस ने उन्हें कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह कोर्ट की तरफ नहीं जा सकते। जिसके बाद अकाली वर्कर भड़क उठे।
सुखबीर बादल ने कहा कि SSP लगाने से लेकर हर तरह से अधिकारी मुलाजिम को लगाने के लिए सरकार पैसा ले रही है। पंजाब के ऐसे हालत बन गए हैं कि राज्य सरकार धक्केशाही करने पर उतर आई है। पंजाब के लोग ऐसे हैं, अगर AAP को 92 सीट दिलवा सकते हैं, तो अगली बार उनकी सभी सीटों पर जमानत भी जब्त करवा सकते हैं। माहौल बिगड़ते देख मोहाली कोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई है।
बता दें कि मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से पकड़ा गया था। उन पर आरोप है कि उनसे आय से 540 करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली है। विजिलेंस को गिरफ्तारी के बाद मजीठिया का 7 दिन का रिमांड मिला था। जिसके बाद आज उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।