वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने घरिंडा, अमृतसर के पास नूरपुर पधरी से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कथित अपराधी पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप को सौंपने के लिए किसी अन्य ऑपरेटिव का इंतजार कर रहे थे।

In a major blow to illegal arms smuggling networks, Counter Intelligence, #Amritsar apprehends 2 persons from Nurpur Padhri, near Gharinda, Amritsar while they were waiting for another operative to handover the weapon consignment smuggled from #Pakistan
FIR under Arms Act… pic.twitter.com/mR619sEEzn
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 30, 2024
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों से 8 अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। इनमें 4 ऑस्ट्रिया में निर्मित ग्लॉक पिस्टल, दो तुर्किये 9 मिमी पिस्तौल, दो एक्स-शॉट जिगाना .30 बोर पिस्तौल के साथ-साथ 10 राउंड शामिल हैं।