BREAKING NEWS–पीएम की सुरक्षा में हुई चूक का मामला……..एसपी ऑपरेशन निलंबित, जांच में पाए गए दोषी

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब के गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसपी ऑपरेशन गुरविंदर सिंह को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि लंबी जांच-पड़ताल में उन्हें दोषी पाया गया। यह फैसला डीजीपी पंजाब तरफ से दी गई रिपोर्ट के बाद लिया गया है।


एसपी के खिलाफ यह कार्रवाई गृह विभाग के सचिव गुरु कृपाल सिंह के आदेश पर हुई है। आदेश में कहा गया उन्हें डीजीपी पंजाब के दफ्तर में रिपोर्ट करनी होगी। इस समय वह एसपी बठिंडा के पद पर तैनात हैं। उनका सस्पेंशन का समय डीजीपी दफ्तर पंजाब में कटेगा। वह आज्ञा लिए बिना दफ्तर नहीं छोड़ेंगे। बठिंडा छोड़ने के बाद उन्हें तुरंत डीजीपी दफ्तर पहुंचना होगा।


यह था पूरा प्रकरण


5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में दौरा था। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए, जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes