BUDGET SESSION….फिर गूंजा कुख्यात गैंगस्टर LAWRENCE बिश्नोई का मुद्दा सदन में……..विधायक वडिंग बोले…..PUNJAB की जनता में खौफ का माहौल

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का मुद्दा पंजाब विधानसभा बजट सेशन के दौरान भी गूंजा। बजट के 5वें दिन सदन में यह मुद्दा कांग्रेस के प्रदेश समिति के अध्यक्ष तथा विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पूरे गर्मजोशी के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।आम-जनता में भय का माहौल है। व्यापारिक प्रतिष्ठान रात्रि आधा घंटा पहले बंद होना शुरू हो गई हैं। क्योंकि गैंगस्टरों का बोलबाला पूरे राज्य में हो गया है। मोहाली गैंगस्टरों का हब बन गया है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू का मुद्दा भी उठाया।


उन्होंने कहा कि जब यह मामला सामने आया तो पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया। फिर इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है। इसके बाद SIT बना दी गई, लेकिन इसकी जांच की रफ्तार काफी धीमी है। बुधवार को जब अदालत में सुनवाई हुई तो पुलिस ने 3 माह का और समय रिपोर्ट देने के लिए मांगा है। ऐसा क्यों है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों से लोगों में सहमे है। उनके कई दोस्त भी इसका शिकार हुए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेने की काफी आवश्यकता हैं। अधिकतर तौर पर देखने को आया है कि कई लोग तो डरते हुए पुलिस तक संपर्क नहीं करते हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes