CANADA के सरी में हुई इस PUNJABI युवती की मौत

SNE IMAGE

SNE NETWORK.CHANDIGARH.


कनाडा में पंजाब की युवती की मौत हो गई। मृतका 22 वर्षीय गुरमीत कौर की कनाडा के सरी में मौत हुई है। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई। मृतका की शादी हो गई थी और वह स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी।


गुरमीत कौर के पिता परमजीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी गुरमीत कौर की शादी ढाई साल पहले लखवीर सिंह से हुई थी। इसके बाद वह 29 दिसंबर 2023 को सरी (कनाडा) में पढ़ाई के लिए चली गई। काम नहीं मिलने के कारण मन में तनाव रखती थी। एक सितंबर को गुरमीत के साथ रहने वाली लड़कियों का उन्हें फोन आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है।

100% LikesVS
0% Dislikes