वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कनाडा में अब खालिस्तानियों पर हमला किया जा रहा हैं। मामला, बीसी के सरे शहर से जुड़ा हैं। पता चला है कि भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल रह चुके हरदीप सिंह निज्जर के खास करीबी सिमरनजीत के घर बाहर अंधाधुंध फायरिंग हुई। गनीमत रहा कि 6 वर्षीय बच्चा बाल-बाल बच गया। कार पूरी तरह से गोलियों से छल्ली हो चुकी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से मामले की जांच आरंभ कर दी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। वारदात, गुरुवार की देर रात्रि की बताई जा रही हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का भी अज्ञात लोगों ने गोलियों मार कर हत्या कर दी थी। तब कनाडा की सरकार ने भारतीय एजेंट के शामिल होने की बात को दोहराया था। तब मामला, काफी गर्म हुआ। दोनों देशों के रिश्तों में काफी खटास पैदा हो गई। अब इसी बीच निज्जर के करीबी पर गोलियों चलने से फिर से मुद्दा गर्मा सकते हैं। फिलहाल, पुलिस के हाथ, इस मामले को लेकर कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा हैं। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले लगभग आधा दर्जन के करीब थे। कोई अधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की। इतना अवश्य कहा कि मामला काफी गंभीर है, इसलिए जांच का विषय होने के कारण किसी बात को लेकर जवाब देना इतना आसान नहीं होगा। मामले की जांच पुलिस काफी गंभीरता से कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज में कुछ एंगल पर उनकी जांच आरंभ हो चुकी हैं। जल्द ही किसी निष्कर्ष पर मामला पहुंच जाएगा।
…अब कनाडा आरोप लगाने से पूर्व सोचेंगा 100 बार
निज्जर हत्याकांड में पुलिस के हाथ कुछ हासिल नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री कनाडा जस्टिन ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारत के एजेंट का हाथ होने का संगीन आरोप लगा दिया। इस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई । भारत के राजदूत अधिकारी को भारत वापस भेज दिया। उधर, भारत ने कई कनाडा के राजनयिक अधिकारियों को देश छोड़ने के लिए आदेश जारी कर दिया। कनाडा अन्य देशों से भारत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए मदद लेने पहुंच गया। अब आशंका इस बात की जताई जा रही है कि निज्जर के करीबी पर हमले को लेकर फिर से कनाडा कोई न कोई झूठा षड्यंत्र रच सकते हैं। विशेषज्ञ, यह मान कर चल रहे है कि कनाडा इस बार किसी प्रकार से झूठा आरोप भारत पर लगाने से पूर्व 100 बार सोचेंगा। क्योंकि, बिना प्रमाण की उसकी दाल गलने वाली नहीं हैं।