CANADA—-गद्दर खालिस्तानी आतंकी……विदेश में देश के झंडे को कर रहे अपमानित……बड़ा सवाल, क्यों खामोश है हिंदू संगठन…..?

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

गद्दर खालिस्तानी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। विदेशी धरती भारत के झंडे का अपमान करते आम तस्वीर साफ दिख जाते हैं। हैरान करने वाली बात है विदेशी सरकार से लेकर स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है उन तमाम हिंदू संगठन पर जो अक्सर आतंक के खिलाफ बड़े-बड़े बयान तो जारी कर देते है, लेकिन वास्तविकता में वे लोग इन खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ताजा मामला, कनाडा के बरम्टन शहर का सामने आया। वहां के खालिस्तानी आतंकियों ने भारत के झंडे का अपमान किया बाद में उसे आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं, वहां पर एक मंदिर में श्री हनुमान भगवान की तस्वीर नहीं स्थापित करने के लिए हिंदू समुदाय को  चेतावनी तक दे डाली। इसके पीछे खालिस्तान का समर्थन नहीं करने का हवाला दिया गया। 

विदेश की धरती में पनप रहा खालिस्तानी आतंक काफी चर्चा में चल रहा हैं। आए दिन भारत के खिलाफ सरेआम जहर उगलने की तस्वीर साफतौर पर सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही हैं। हैरान करने वाले तथ्य है कि विदेशी सरकार सब कुछ जानने के बावजूद अंजाम बन रही हैं। इतना ही नहीं, उनका पूर्ण रूप से समर्थन भी दे रही हैं। खासकर, कनाडा में तो हालात काफी खराब हो चुके हैं। ट्रूडो सरकार तो खालिस्तानी आतंकियों को संरक्षण भी दे रही है तथा उन्हें भीतर खाते आर्थिक मदद भी पहुंचा रही हैं। खालिस्तानियों के खिलाफ कई बार भार सबूत पेश कर चुका हैं। लेकिन, अब तक कनाडा की सरकार ने कुछ भी नहीं किया। 

पिछले समय कुख्यात आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का कनाडा में कत्ल हो गया था। इस मामले को लेकर कनाडा सरकार ने अपने संसद में साफतौर पर निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय राजनयिक को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन, कोई इस बात के अब तक भारत को कोई सबूत नहीं पेश कर पाया। उधर, अमेरिका देश कुख्यात आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का पूर्ण रूप से समर्थन कर रहा हैं। पिछले दिनों, एक अमेरिका के रहने वाले भारतवंशी को पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

ऐसे में देश-विदेश में संचालित उन हिंदू संगठनों पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि वे लोग क्यों खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ खामोश बैठे हैं ? क्यों नहीं, उनके खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं ? किस बात का उन्हें भयं सता रहा हैं ? या फिर राजनीति ही करना उनका लक्ष्य रह चुका हैं। कई बार खालिस्तानी हिंदू समुदाय से जुड़े मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं। झंडे का अपमान करते कई बार तस्वीरे सामने आ चुकी हैं। आवश्यकता इस बात की हिंदू संगठनों को जागना होगा, ताकि खालिस्तानियों को उनकी ही भाषा में करारा जवाब दिया जा सकें। 

100% LikesVS
0% Dislikes