CANADA….पंजाबियों को इस नीति से क्यों लगा बड़ा झटका……..क्या है ये सिस्टम, जानिए, इस खास रिपोर्ट में…..?

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पक्का होने की उम्मीद लगाए बैठे उन लाखों भारतीय (खासकर पंजाबी मूल) को कनाडा सरकार की तरफ से तब जोर से झटका लगा, जब वहां की सरकार ने पीआर की नीति में एक और बड़ा बदलाव करने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस एंट्री पूल सिस्टम में हासिल अतिरिक्त 50 से लेकर 200 अंक हटा दिए गए हैं। कनाडा के पूर्व इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर मंत्री पद जाने से पहले इसकी घोषणा कर चुके थे। 21 मार्च को करीब 4 घंटे के लिए सभी फाइल से ये अंक काटकर ट्रायल किया गया था और बाद में ये अंक दोबारा जुड़ गए थे, लेकिन कनाडा में मंगलवार सुबह होने के साथ ही सरकार द्वारा ये अतिरिक्त अंक काटने की घोषणा करते ही सभी फाइल से एलएमआईए के जरिये प्राप्त 50 से 200 अंक हटा दिए गए। यह परिवर्तन एक्सप्रेस एंट्री पूल में उन सभी उम्मीदवारों के सीआरएस स्कोर को प्रभावित करता है, जिनके पास पहले व्यवस्थित रोजगार के लिए अतिरिक्त अंक मिल चुके थे।


कौन इस बदलाव से प्रभावित नहीं होगा


जिन उम्मीदवारों को पहले से ही पीआर के लिए आमंत्रण मिल चुके हैं या जिनके आवेदन प्रगति पर हैं वे इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। 23 दिसंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति में आईआरसीसी ने कहा था कि अतिरिक्त अंकों को हटाना एक अस्थायी उपाय है, लेकिन यह नहीं बताया कि उपाय कब समाप्त होगा। सरकार ने अपने वेबपेज पर इमिग्रेशन रिफ्यूजीज एंड सिटीजनशिप कनाडा ने लिखा है कि उम्मीदवारों के नए स्कोर को सही ढंग से दिखाने में कुछ दिन लग सकते हैं और सरकार ने प्रभावित उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे संपर्क न करें जब तक कि उनका स्कोर एक सप्ताह से अधिक समय तक अपडेट न हो।


पिछले जनरल एक्सप्रेस एंट्री ड्रा सिस्टम का स्कोर 521 रहा था, जिसमें और कम होने की संभावना जताई जा रही थी, जिन आवेदकों का स्कोर 500 था अब उनके 50 अंक कटने से 450 रह गया है। ऐसे में अगर अगला ड्रा 500 या 490 भी आ जाए 450 स्कोर वालों की पीआर होना अब दूर की कौड़ी नजर आ रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes