वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
नववर्ष के जश्न में किसी प्रकार से भी कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात पुलिस की ओर से शहर में विशेष ड्राइव चलाई जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस भी निलंबित या रद्द किए जा सकते हैं। वहीं, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने, हंगामा करने वालों समेत ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी। ड्रंकन ड्राइविंग के विशेष नाके और सरप्राइज नाके भी लगाए जाएंगे।
नववर्ष को लेकर 31 दिसंबर को रात 10 बजे से लेकर देर रात दो बजे तक कुछ सड़कों को प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र में बदला जाएगा। इनमें सेक्टर 7, 8, 9 और 10 की अंदरूनी मार्केट की सड़कें, सेक्टर- 17 और 22 की अंदरूनी सड़कें, सेक्टर- 10 आर्ट गैलरी और म्यूजियम के सामने की सड़क, अरोमा लाइट प्वाइंट से सेक्टर- 22 डिस्पेंसरी स्मॉल चौक तक वाली सड़क और एलांते मॉल वाली सड़कें शामिल रहेंगी। इन सड़कों के आसपास रहने वाले लोगों को पुलिस ने कहा है कि वह रात के समय इन सड़कों का इस्तेमाल कर घर आने-जाने के लिए अपना पहचान पत्र साथ रखें। एलांते मॉल के आसपास की सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक रहेगा। वहीं, लोगों को कहा गया है कि वह उचित पार्किंग में ही वाहन खड़े करें। वहीं, साइकिल ट्रैक या गलत पार्किंग में वाहन खड़े करने पर चालान किया जाएगा।