CHANDIGARH…PUNJAB बजट सत्र में क्यों देखें गए हरियाणा के सीएम…….क्या खास लगा उन्हें,जानिए, इस रिपोर्ट में…..?

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।  

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा के सीएम नायब सैनी और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जीरकपुर में सरकारी कॉलेज बनाने पर काम होगा। कॉलेज खोलने के लिए विभाग प्रक्रिया शुरू करेगा।  कुलजीत रंधावा ने ये मामला उठाया था कि जीरकपुर गुरुग्राम की तरह डेवलप हो गया है। इसे मेडिकल कॉलेज बनाने पर काम करेंगे। छत्तबीड़ जू में वन्य जीव विभाग की ओर से जानवरों के इलाज के लिए सरकार ने आईसीयू की सुविधा शुरू की है।


विधायक जसवीर सिंह गिल ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों को तरफ से विनती है कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए और साथ वित्त मंत्री चीमा इस संबंध फंड मुहैया करवाएं।

100% LikesVS
0% Dislikes