CRIME का गढ़ बना मोहाली……2 भाइयों पर हुई फायरिंग, सप्ताह में दूसरी बड़ी वारदात

वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली। 

मोहाली जिसे दूसरा चंडीगढ़ के नाम से शहर जाना जाता है। लेकिन, लगता है कि इस शहर को अब किसी को बुरी नजर लग गई है। पिछले समय अपराध की बड़ी वारदातों ने फिर एक बार से आम जनता को यहां पर आवास करने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। क्योंकि, उक्त क्षेत्र गैंगस्टरों के रहने का बड़ा अड्डा बन चुका है। गोली चलना तो इस क्षेत्र में आम बात हो चुकी है। देर रात्रि 2 भाईयों पर हुई फायरिंग ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। वारदात को अंजाम देने वालों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली। उनकी कुल संख्या 4 के करीब बताई जा रही है। घटनाक्रम की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। फायरिंग सेक्टर-70 में स्थित होमलैंड सोसायटी मार्केट में हुई। जसप्रीत सेठी, चरण सोही, परमवीर धारीवाल तथा पीता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी होने की पुष्टि नहीं हो पाई। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आई। 

मंगलवार की देर रात्रि , उस समय दहशत का माहौल बन गया जब 2 भाईयों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी गई। बड़ी मुश्किल से दोनों भाईयों ने अपनी जान बचाई। वारदात एक मार्केट में दी गई। अंजाम देने वाले सभी कार सवार थे। वारदात को अंजाम देने के उपरांत मौके से फरार हो गए। घटना के बारे पुलिस को इतलाह मिली तो मौके पर अलग-अलग टीम पहुंची। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में वारदात को देख लिया है। फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। कुल 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में पुरानी रंजिश की बात सामने आई। गनीमत रहा कि किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। कुल 5 राउंड फायरिंग हुई। खाली होल बरामद कर लिए गए। जल्द कथित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

100% LikesVS
0% Dislikes